सपा नेता विशंभर सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 03:09 PM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कस्बे में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यहां कहा कि पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने बिना अनुमति के आज कुछ समर्थकों के साथ जुलूस निकाला।

आरोप है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए बिना ही जुलूस निकाला जा रहा था और जुलूस निकालने की अनुमति भी नहीं ली गई थी जबकि जिले में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू है। पुलिस ने बताया कि बबेरू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जुलूस निकालने से मना किया। जिस पर विधायक व समर्थकों से पुलिस की तकरार भी हुई। मौके पर उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राजीव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मामला शांत किया।

पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव के विरुद्ध धारा 188 सहित धारा 169/170 का मुकदमा पंजीकृत कर कारर्वाई की गयी है। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस मनमानी कर रही है। जनता की आवाज दबाई जा रही है। वह इससे विचलित होने वाली नहीं है। 
 

Tamanna Bhardwaj