'यूपी में ‘एक्सपायर' हो चुकी दवाओं के इस्तेमाल से बढ़ रहे मौत के मामले', अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 04:23 PM (IST)

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर कटाक्ष करते हुए रविवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में ‘एक्सपायर' हो चुकी दवाओं (ऐसी दवाएं, जिनके इस्तेमाल की अवधि खत्म हो चुकी है) से मौत के मामले बढ़ रहे हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP News: यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र में सरकार को घेरेगी सपा, 6 अगस्त को बैठक में तय होंगे मुद्दे

यह भी पढ़ेंः 'घिनौनी राजनीति का हिस्सा है स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, मुस्लिम, बौद्ध रहें सचेत'- मायावती

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे है। इस दौरान वो भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रहे है और पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की बर्बादी को रेखांकित कर रहे है। इसी बीच अखिलेश ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था बेहाल है। 'एक्सपायर' हो चुकी दवाओं के इस्तेमाल से लोगों की जान जा रही है। अखिलेश ने प्रदेश के लोगों को अस्पतालों में दी जाने वाली दवाओं की सावधानीपूर्वक जांच-परख कर लेने की सलाह दी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः यूपी राजनीति में होगा बड़ा बदलाव: कौशाम्बी के दो विधायक छोड़ेंगे सपा का साथ, भाजपा में होंगे शामिल

अच्छी तरह से जांच-परखकर ही दवा करें इस्तेमाल: अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “चेतावनी! उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मरीज और उनके परिजन यह अच्छी तरह से जांच-परखकर ही दवा, इंजेक्शन या ग्लूकोज लें कि कहीं इस्तेमाल की अवधि के लिहाज से वे बेकार या ‘एक्सपायर' तो नहीं हो गए हैं। दवाओं, इंजेक्शन और ग्लूकोज के जानलेवा साबित होने की खबरें लगातार बढ़ रही हैं। भाजपा सरकार मरीजों को तो अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे।” अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो साझा किया, जिसमें लोग एंबुलेंस को धक्का देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “खस्ताहाल भाजपा सरकार में एंबुलेंस को खुद ही ‘एंबुलेंस' की जरूरत है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static