कोरोना में सावधानी ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को होगी सच्ची श्रद्धांजलि: यशवंत

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 03:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है और और इससे बचने के लिए बरती गई सावधानी ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

लोकतंत्र सेनानी कल्‍याण समिति के संरक्षक सिंह ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर लखनऊ के दारुलशफा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ''आपस में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी का पालन कर हम लोग भी इस महामारी को निष्प्रभावी करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हम लोगों की इसी भूमिका की आज देश को सर्वाधिक जरूरत है और यही ‘राष्ट्रपुरुष' चन्द्रशेखर को वर्तमान में सच्ची श्रद्धांजलि है।'' उन्होंने कहा कि आज की विषम परिस्थिति में यह किसी दल की नहीं, देश की जरूरत है, इसलिए इसे लेकर कोई मतभेद नहीं होना चाहिए।

PunjabKesari
इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने शनिवार को बलिया जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर जीवनपर्यंत अपनी कथनी पर अडिग रहे। उन्होंने राजनीति की वर्तमान स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि आज के दौर में नेताओं के लिए देश से ऊपर दल हो गया है। चंद्रशेखर का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा, ''चंद्रशेखर कहते थे कि उन्हें चुनाव में पराजय स्वीकार है, लेकिन वह झूठ का सहारा नहीं ले सकते और नीतियों के साथ समझौता नहीं कर सकते।''

चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में सत्ता की खातिर नीतियों और सिद्धांतों की बलि दी जा रही है व संवादहीनता बढ़ती जा रही है, तब चंद्रशेखर की याद सबसे अधिक आती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static