CBI की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की रिश्वत लेते इनकम टैक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 10:14 AM (IST)

लखनऊः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (आयकर निरीक्षक) को गिरफ्तार किया है। आरोपी आयकर निरीक्षक इनकम टैक्स अॉफिस लखनऊ में ही तैनात है। 

सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने बुधवार रात हजरतगंज स्थित कसमंडा अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां एक फ्लैट से आयकर निरीक्षक धर्मशील अग्रवाल को घूस लेते हुए पकड़ा गया। इस दौरान फ्लैट में धर्मशील का भाई भी मौजूद था। सीबीआई उसे व एक सीए को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। व्यवसायी प्रत्यूष कुमार मिश्रा ने मामले की शिकायत सीबीआई से की थी। 

सीबीआई के मुताबिक, प्रत्यूष श्याम वनस्पति ऑयल के मालिक हैं और करीब 8-9 साल पहले उनके यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। तब इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की एफडी सीज की थीं। इन एफडी को छुड़ाने के लिए प्रत्यूष प्रयत्नशील थे। इसी बीच आयकर निरीक्षक धर्मशील ने एफडी रिलीज कराने के बदले उनसे 60 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। जिसके बाद दोनों के बीच कई बार बात हुई और व्यवसायी ने मामले की शिकायत की। 


 

Deepika Rajput