बच्चों के पॉर्न वीडियो बनाकर बेचने वाले जेई के घर पहुंची CBI, पत्नी से पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 05:36 PM (IST)

चित्रकूटः सीबीआई द्वारा 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई रामभवन को बांदा कोर्ट से रिमांड लेने के बाद कल चित्रकूट लाया गया। जहां आरोपी जेई को चित्रकूट में बने सिंचाई विभाग के डाक बंगले में रात भर रखा गया। बता दें कि दुराचारी जेई की बांदा जेल में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते सीबीआई शुक्रवार सुबह पहले चित्रकूट के जिला अस्पताल में जेई की पुनः कोरोना की जांच कराने ले गई, जांच के बाद आरोपी जेई की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।

इसके बाद सीबीआई की टीम जेई को लेकर उसके घर पहुंची। टीम ने रामभवन से ही उसके घर का दरवाजा खुलवाया। घर में रामभवन की पत्नी की मौजूदगी में सीबीआई ने दोनों को आमने सामने बैठाकर उनसे पूछताछ की। करीब एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम आरोपी जेई के घर से सारे कागज और दस्तावेज बटोर कर अपने साथ ले गई। साथ ही सीबीआई की टीम आरोपी जेई के मकान मालिक से पूछताछ की। 

Tamanna Bhardwaj