कानपुर: संजीत अपहरण हत्याकांड की जांच शुरू, परिजनों की मांग पुलिस से भी पूछताछ करे CBI

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 02:03 PM (IST)

कानपुर: चर्चित संजीत अपहरण व हत्या कांड मामले में आज सीबीआई कानपुर पहुंची इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने संजीत के पिता चमन लाल यादव से एफआईआर की कॉपी पर हस्ताक्षर कराए फिर वहां से रवाना हो गई। मामले की जांच डिप्टी एसपी हरवीर सिंह सचान कर रहे है। परिजनों ने बताया एफ आई आर की कॉपी देने के बाद सीबीआई मामले की जांच शुरू करेगी।  वहीं मृतक की मां और बहन ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस ने अपरधियों के खिलाफ मजबूत साच्क्ष नहीं दे पाई जिससे आरोपी जमानत पर रिहा हो गए। बहन ने सीबीआई से मांग करते हुए कहा कि तत्कालीन पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी तो न्याय मिलने की उम्मीद है। 



बता दें कि 22 जून को कानपुर की एक पैथोलॉजी में काम करने वाले संजीत यादव का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण कर्ताओ ने संजीत के परिजनों से तीस लाख की फिरौती मांगी थी। परिजनों के मुताबिक उन्होंने एक बैग में रुपया भरकर पुल से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, लेकिन अपहरण कर्ताओ ने संजीत को जिंदा सौंपने की बजाय उसकी हत्या कर शव को पांडु नदी में फेंक दिया था। मामले में काफी हंगामा हुआ बाद में सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपी थी।

Content Writer

Ramkesh