आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI ने दाखिल किया हलफनामा, मुलायम-अखिलेश को दी क्लीन चिट

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 11:23 AM (IST)

लखनऊः सपा सरंक्षक मुलायम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। हलफनामे में कहा है कि 7 अगस्त 2013 को इस मामले की जांच बंद की जा चुकी है, क्योंकि शुरुआती जांच में किसी संज्ञेय अपराध की पुष्टि नहीं हुई थी।" सीबीआई ने हलफनामे में पिता-पुत्र को क्लीन चिट दी है।

इससे एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया था। अदालत ने जांच एजेंसी को चार हफ्तों के अंदर अपने रुख को साफ करते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा था। ताकि जिसके बाद वह इस मामले में आगे की सुनवाई कर सके।

याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने कोर्ट से मांग की थी कि वो सीबीआई को इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दे। इस मामले में 2007 में जांच का आदेश आया था। 2008 में सीबीआई ने केस दर्ज होने लायक सबूत मिलने की बात कही थी।  

 

Ruby