देवरिया कांड की CBI जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो: रामगोविंद चौधरी

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 09:38 AM (IST)

लखनऊ: सपा विधानमंडल दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने बातचीत में कहा कि देवरिया बालिका आश्रय गृह कांड के मामले में योगी सरकार अपना पाप दूसरों के सिर मढ़ना चाह रही है। इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है और सीबीआई जांच की निगरानी भी खुद ही करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। रामगोविंद से यह पूछे जाने पर कि योगी सरकार देवरिया कांड के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहरा रही है, तो उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान यदि ऐसा हुआ तो यह मामला उजागर क्यों नहीं हुआ। योगी सरकार के समय यह कारनामा उजागर हुआ है। अब सरकार इसकी जांच में जान-बूझकर विपक्षी दलों को घसीटने का काम कर रही है। देवरिया कांड तो महज एक बानगी है। पूरे यूपी में महिलाओं के भीतर भय व्याप्त है।

Anil Kapoor