महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में CBI पहुंची प्रयागराज, मठ के कर्मचारियों से की पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 08:19 PM (IST)

प्रयागराज: महंत नरेन्द्र गिरि मौत की मामले में आज सीबीआई फिर प्रयागराज पहुंची। इस मामले में मठ के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की है। इस मामले में CBIने FIR दर्ज कर ली है। सीबीआई (CBI) की स्पेशल क्राइम ब्रांच अब मामले में जेल में बंद उनके शिष्य आनंदगिरि, आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी से नैनी जेल में पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में जार्जटाउन थाने में उनके शिष्य आनंद गिरि,आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप को आरोपी बनाया है।  तीनों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नैनी जेल भेज दिया है। जहां पर उन्हें स्पेशल सुरक्षा में रखा है।  की धारा में जेल  वहीं इस मामले में तमाम साधु संतों और राजनेताओं ने नरेंद्र गिरि की हत्या की आशंका जताई थी। इस कारण राज्य सरकार ने दो दिन पहले घटना की सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी।  सीबीआई( CBI) ने इस केस में नोटिफिकेशन जारी करते हुए दिल्ली में एफआईआर (CBI) दर्ज कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Content Writer

Ramkesh