CBSE ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए , लड़कियां फिर मारी बाजी

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 07:00 PM (IST)

लखनऊ / नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोडर् (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बारहवीं के नतीजे घोषित करने के कुछ देर बाद दसवीं बोडर् के नतीजे घोषित कर दिए जिसमें लड़कियां एक फिर लड़कों से आगे रही। दसवीं का पास प्रतिशत 94.40 रहा। लड़कियों का उतीर्ण प्रतिशत जहां 95.21 रहा वहीं लड़कों का उनसे 1.41 प्रतिशत कम रहकर 93.80 फीसदी रहा। इस साल कुल 2093978 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी, जिनमें से 1976668 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा उत्तीर्ण 94.40 प्रतिशत रहा। इस वर्ष दसवीं के नतीजों में 64908 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 236993 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

बारहवीं के परिणाम की तरह दसवीं के नतीजों में केरल के तिरुवनंतपुरम के छात्रों ने 99.68 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद बेंगलुरु में 99.22, चेन्नई में 98.97, अजमेर में 98.14 और पटना में 97.65 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए। गुहावाटी में हालांकि सबसे कम 82.23 पास प्रतिशत रहा। इससे पहले आज सुबह सीबीएसई ने बारहवीं बोडर् के नतीजे घोषित किए, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा। बारहवीं के परीक्षा में भी लड़कियों ने एक फिर से बाजी मारी। लड़कियों का उतीर्ण प्रतिशत 94.54 रहा जबकि लड़कों का 91.25 फीसदी रहा। इस साल बारहवीं में कुल 1435366 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 1330662 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिनका कुल पास प्रतिशित 92.71 रहा। जबकि पिछले वर्ष यह 99.37 प्रतिशत था। इस वर्ष बारहवीं के नतीजों में 33432 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और एक लाख 34 हजार 797 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सीबीएसई की बारहवीं और दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। श्री मोदी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बारहवीं के छात्रों को उनसे अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनने की बात कही और उन विषयों को लेने का आग्रह किया, जिसके बारे वे अच्छी तरह से वाकिफ हो। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में छात्रों की सराहना की और कहा कि उन्होंने इन परीक्षाओं की तैयारी ऐसे समय में की जब मानवता एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है और उन्होंने उस समय यह सफलता हासिल की। श्री मोदी ने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मैं उनके आगे एक फलदायी शैक्षणिक यात्रा की कामना करता हूं। मुझे विश्वास है कि ये युवा आने वाले समय में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे।'' उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई और 24 मई तक चली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static