CBSE ने 12वीं और 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां की घोषित

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्ली/ लखनऊः कोरोना संकट के बीच सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं व 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की तारिख आज 18 मई को जारी कर दी हैं। कक्षा 12 की बची परीक्षाओं के लिए आज जारी डेटशीट के अनुसार विषय के अनुसार बची परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 11 जुलाई 2020 के बीच किया जाएगा। वहीं, कक्षा 10 के लिए जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। जारी नई तिथियों से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

CBSE बोर्ड की जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षा के लिए कक्षा 12 की 1 जुलाई 2020 को होम साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा। जबकि 2 जुलाई को हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर का पेपर होगा। सबसे अंत में 15 जुलाई को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के स्कूलों में मैथ, इकनॉमिक्स, हिस्ट्री और बॉयोलॉजी का आयोजन होगा। हालाकिं, ऑल इंडिया के स्कूलों में अंतिम पेपर 13 जुलाई 2020 को सोशियोलॉजी का होगा।

वहीं कक्षा 10 के लिए CBSE बोर्ड की एग्जाम डेटशीट के अनुसार  1 जुलाई 2020 को  सोशल साइंस को पेपर होगा और सबसे अंत में 15 जुलाई को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज और लिट्रेचर के पेपर होंगे।

CBSE 12वीं के परीक्षाओं की तिथियां

1 जुलाई - होम साइंस

2 जुलाई - हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर

3 जुलाई - फिजिक्स (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

4 जुलाई - एकाउंटेंसी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

6 जुलाई - केमिस्ट्री (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

7 जुलाई - इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (ओल्ड)

8 जुलाई – इंग्लिश इलेक्टिव-एन,  इंग्लिश इलेक्टिव-सी, इंग्लिश कोर (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

9 जुलाई – बिजनेस स्टडीज

10 जुलाई – बॉयोटेक्नोलॉजी

11 जुलाई – जियोग्राफी

13 जुलाई – सोशियोलॉजी

14 जुलाई – पॉलिटिकल साइंस (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

15 जुलाई – मैथमेटिक्स, इकनॉमिक्स, हिस्ट्री, बॉयोलॉजी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)

 

Author

Moulshree Tripathi