CBSE Topper 2025: शामली की सावी जैन बनीं इंडिया टॉपर: 500 में से मिले 499 अंक, पिता फर्नीचर व्यवसायी; सिविल सर्विस में जाने का सपना

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:54 PM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): कहते हैं कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती और वह कुछ भी कर सकती हैं जिसका जीता जागता उदाहरण भारत की दो महिला सेना अफसर व्योमिका सिंह और सोफ़िया कुरैशी है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पकिस्तान की सेना को धूल चटाने का काम किया है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की बेटी सावी जैन ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल कर बेटियों का मान बढ़ाया है। जिसने सीबीएसई में 500 अंकों में से 499 अंक प्राप्त कर बेटियों का नाम रोशन किया है और जिसका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है और देश की सेवा करना है।
PunjabKesari
सावी जैन के पिता एक फर्नीचर के शोरूम को चलते हैं माता एक साधारण गृहणी
दरअसल, आपको बता दें कि आज सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हुए हैं जिसमें शामली की बेटी सावी जैन ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर सीबीएसई में ऑल इंडिया टॉप किया है। सावी जैन का सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है और देश की सेवा करना है। सावी जैन शामली शहर के मोहल्ला शिव चौक के पास के रहने वाली है और सावी जैन के पिता एक फर्नीचर के शोरूम को चलते हैं वही उनकी की माता एक साधारण गृहणी है। सावी जैन ने सीबीएसई में टॉप करने का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया है जिन्होंने कहा कि उसके माता-पिता और उसके शिक्षक निरंतर उसके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते थे अगर कभी किसी भी परेशानी में वह आती थी तो उसके माता-पिता उसको समझते थे कि वह चिंता ना करें और आगे बढ़ते रहे और उसके शिक्षा का अगर कभी भी उसे कोई दिक्कत होती थी किसी भी सवाल में तो उसको बार-बार समझाते थे।
PunjabKesari
सावी ने छात्रों को संदेश दिया कि वह भी उसकी तरह निरंतर पढ़ाई करते रहे और अपने सभी डाउट्स क्लियर करते रहें। किसी भी छात्र को परेशानी तो आएगी लेकिन हारे नहीं आगे बढ़ते रहे। सावी ने बताया कि जब भी वह पढ़ाई करती थी तो कई बार उन्हें लगता था कि उनके कुछ डाउट्स क्लियर नहीं है और वह कुछ भूल रही है लेकिन वह हिम्मत नहीं हारती थी और लगातार जो चीज उनको याद नहीं होती थी उनको बार-बार तब तक याद करती थी कि जब तक वह उनके उंगलियों पर ना आ जाए। सावी ने बताया कि उसने अलग से किसी भी प्रकार की कोई तैयारी नहीं कि सिर्फ एनसीईआरटी की किताबें ही पड़ी और उनको ही निरंतर अपनी पढ़ाई में शामिल किया। सावी शामली के स्कॉटिश स्कूल की छात्र है। जैसे ही सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ और पता चला कि सभी जैन ने सीबीएसई में ऑल इंडिया टॉप किया है तो उनके स्कूल में ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गए और ढोल नगाड़ों के साथ सभी जैन का भव्य स्वागत स्कूल परिसर में किया गया।
PunjabKesari
सावी जैन की माता कविता जी ने बताया कि अगर माता-पिता अपने बच्चों के लिए इतनी मेहनत करते हैं और बच्चे उनकी मेहनत को आगे बढ़ते हुए इस तरह के परिणाम लाये तो बहुत खुशी होती है। सावी की माता ने बताया कि उन्होंने कभी भी उसको पढ़ने के लिए नहीं बोला वह अपने मन से ही लगातार अध्ययन करती रहती थी। रात में भी वह अपने आप उठकर पढ़ाई करने लगती थी। गौरतलब हो कि सावी ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में भी अपने स्कूल में टॉप किया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static