कानपुर बस हादसा मामले में CCTV ने झूठ की खोली पोल, चालक पर हुई सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 05:22 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाबूपुरवा क्षेत्र में एक बेकाबू सिटी ई-बस की चपेट में आने से कम से कम छह लोगों की मौत मामले में सीसीटीवी कैमरे ने पोल खोल कर रख दी है। दरअसल, हादसे के बाद आरटीओ व रोडवेज अधिकारियों की टीम ने बस की तकनीकी जांच की और चालक से भी पूछताछ के बाद बस के फिटनेस को सही पाया है। इसके बाद चालक को दोषी मानते हुए ड्राइविंग का लाइसेंस भी निलंबित करने की संस्तुति आरटीओ को भेज दी है। उन्होंने बताया जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। चालक ने बताया था कि ब्रेक नहीं लगने से हादसा हुआ जबकि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, हैंडब्रेक पहले से ही लगा हुआ था। जब उसे याद आया कि हैंड ब्रेक लगा हुआ है तो एक्सीलेटर को धीमा किए बिना हैंड ब्रेक छोड़ दिया।  जिसकी वजह से हादसा हुआ। 

बता दें कि 12 दिन पहले रात एक ई-बस घंटाघर से टाट मिल चौराहे की तरफ तेज रफ्तार में आ रही थी कि एक ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को रौंदते हुए एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में शुभम सोनकर (26),ट्विंकल (25), अर्सलान (24) और अजित कुमार (60) के अलावा दो अन्य की मौत हो था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static