CCTV में कैद हुआ हैकर, चकमा देकर हुआ फरार

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 01:31 PM (IST)

आगरा:आगरा में एक हैकर एस.बी.आई. के सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया है। हैकर ए.टी.एम. के कैंसिल बंटन पर फैवीक्विक डाल रहा है। अंदर सी.सी.टी.वी. में मैनेजर ने उसे देख लिया, गार्ड को भेजा, वह उसे पकड़ते तब तक हैकर बाइक से फरार हो गया।

कैमरा लगाकर की जा रही थी ATM कार्ड की क्लोनिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एस.बी.आई. के ए.टी.एम. की सी.सी.टी.वी. फुटेज सभी ब्रांच में भेजी गई है। बैंक मैनेजर और ए.टी.एम. के बाहर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को आगाह किया गया है। ए.टी.एम. में स्कीमर और माइक्रो कैमरा लगाकर ए.टी.एम. कार्ड की क्लोनिंग की जा रही है। 25 दिन पहले फाऊंड्री नगर स्थित एस.बी.आई. और एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. में हैकर ने ए.टी.एम. कार्ड के स्लॉट में स्कीमर लगा दिया था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
एटीएम के पास ही में माइक्रो कैमरा लगाकर और कैंसिल बंटन पर फैवीक्विक डाल दी थी। इससे हैकर ने 41 लोगों के ए.टी.एम. क्लोन कर लाखों रुपए का चूना लगा दिया था। इसी तरह से दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए हैकर सक्रिय थे, लेकिन सी.सी.टी.वी. से वे पकड़ में आ गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।