अांगनबाड़ी सहाय‍िका से घूस ले रहे थे CDPO साहब, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 10:12 AM (IST)

मथुराः सरकार दावे पर दावे कर रही है, वहीं भ्रष्टाचार अधिकारी बिना किसी डर के सरेआम रिश्वत मांग रहे है। आज भी सपा सरकार की तरह बीजेपी सरकार में भी अधिकारी पीछे नहीं है, जिसका जीता जागता कारनामा मथुरा में देखने को मिला है। जहां रिश्वत लेते हुए सीडीपीओ को मौके से एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल यह मामला जिला तहसील मांट का है। जहां माट खंड के सीडीपीओ नीरज कुमार को आंगनवाडी की महिला के पति से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने मौके से गिरफ्तार किया है। वही आंगनवाड़ी महिला का कहना है कोई प्रमाण पत्र उसको बनवाना था जिसके बदले में नीरज कुमार ने 10 हजार की मांग की थी।

जब महिला के पति ने इसकी जानकारी की तो उसने एंटी करप्शन को सूचना दे दी और सूचना देने के बाद एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंची। वहीं जब उसने रिश्वत दी तभी एंटी करप्शन टीम ने नीरज को गिरफ्तार कर लिया।

वैसे इस मामले के बाद यह तो साबित होता ही है कि योगी सरकार में अधिकारी कितने ईमानदार है, कितने कर्मठ है। दरअसल यह सरकार के दावों की पोल खोल रहे है।