कांग्रेस का अनोखा विरोध, गैस सिलेंडर पर फूल-माला पहनाकर मनाया श्रद्धां‍जलि दिवस

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 11:07 AM (IST)

गोरखपुरः बढ़ती महंगाई व रसोई गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर का श्रद्धांजलि दिवस मनाया। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर के ऊपर जन्‍म और मृत्‍यु का सन लिखने के बाद उसे माला पहनाई और पिंडी बनाने के बाद अगरबत्‍ती-दीया जलाकर उसे श्रद्धासुमन अर्पित की।

कार्यकर्ताओं द्वारा चिपकाए गए पोस्टर पर गैस सिलेंडर की जन्‍म तिथि साल 2014 और मृत्‍यु की तिथि 2018 लिखी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक भी मनाया।

वहीं जिला महासचिव अनवर हुसैन का कहना है कि सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी के लिए सिलेंडर भरवा पाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने साल 2014 में उज्‍ज्‍वला योजना की शुरुआत की थी, उसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। उन्‍होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि गांव के गरीब लोगों को सस्‍ते दर पर सिलेंडर उप‍लब्‍ध कराया जाए। शहर में रहने वाले गरीब तबके के लोगों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।

Ruby