Kaal Bhairav Jayanti: 1051 KG का केक काटकर मनाया काशी के कोतवाल का जन्मोत्सव, गूंजा हैप्पी बर्थ-डे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 11:29 PM (IST)

Varanasi News: अपने आप में यह पहला मौका रहा होगा जब देश में किसी मंदिर में 1051 किलोग्राम वजनी केक काटा गया हो...आज बाबा कालभैरव के वार्षिक जन्मोत्सव 'भैरव अष्टमी' पर कुछ ऐसा ही नजारा काशी में देखने को मिला जब कुछ 100-200 किलो का नहीं, बल्कि पूरे 1051 किलोग्राम वजनी केक काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में भक्तों ने काटकर काल भैरव का वार्षिक जन्मोत्सव मनाया...इसके अलावा केक पर 5 ट्रिलियन इकोनॉमी, G-20, अखंड भारत की तस्वीरे उकेरी गई थी..ताकि देश पर बाबा काल भैरव का आर्शीवाद बना रहे और देश तरक्की करे।

इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था...मंदिर की सजावट के अलावा डमरूओं गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा था... इस मौके पर श्रद्धालु और 1051 किलो के केक का निर्माण करने वाले केक निर्माता प्रिंस गुप्ता ने बताया कि वे और उनकी टीम पिछले 21 वर्षों से लगातार काल भैरव के जन्मोत्सव पर केक काटते चले आ रहे हैं...

 बता दें कि काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की जयंती बेहद धूमधाम से मनाई गई...बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में उनके जयंती पर विशेष श्रृंगार और पूजा के साथ 1051 किलो का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया..खास बात यह रही कि यह केक काजू, किसमिस, बादाम और फलों से बनाया गया था...इस केक को बड़े से टेबल पर लगाया गया और फिर भक्तों ने हर हर महादेव के जयघोष के बीच इसे काटकर उत्सव मनाया गया…





 

Content Editor

Mamta Yadav