संभलकर मनाए नए साल का जश्न, हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की रहेगी नजर

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 06:35 PM (IST)

लखनऊः नए साल को आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इसी को मद्देनजर देखते हुए यूपी पुलिस ने नए साल के जश्न में हुड़दंग और शराब पी कर ड्राइविंग करने वालों को सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश जारी किया हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने अफसरों को नववर्ष के अवसर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

नए साल को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने जोन लेवल पर अलर्ट जारी किया है। वहीं मॉल और पार्क के पास महिला पुलिस को हिंडेन कैमरे के साथ तैनात किया जाएगा। नए साल के जश्न में अश्लील पार्टियों के आयोजन पर आईजी ने सख्ती से रोक लगाने का निर्देश देते हुए ड्रोन कैमरें से निगरानी का आदेश दिया है। 

आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा है कि जोन की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से सटी है। ऐसे में नेपाल से सटे भारतीय सीमा पर पुलिस गश्त बढ़ाने का आदेश दिया है। इसके साथ आईजी ने होटलों और ढ़ाबा की चेकिंग कराने का निर्देश भी दिया है। आईजी ने उम्मीद जताई है कि कड़ी सुरक्षा के बीच नया साल शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।