इस थीम पर होगा योगी सरकार की पहली सालगिरह का जश्न

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 03:33 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा उपचुनाव के नतीजों को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली सालगिरह कल उत्सव के रूप में मनाएगी। 'एक साल-एक मिसाल' की थीम पर सरकार लोकभवन में एक भव्य समारोह आयोजित करेगी। इस समारोह में राज्यपाल रामनाईक, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 10 मिनट के अॉडियो विज्युल से होगी, जिसमें सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा संक्षिप्त में पेश किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। इस अवसर पर सरकार एक किताब भी जारी करेगी, जिसमें सरकार के एक साल के कार्यकाल में मिली उपलब्धियों का ब्योरा होगा।

इस बीच भाजपा सरकार की पहली सालगिरह के अवसर पर एक पखवाड़े का कार्यक्रम संचालित करेगी। 6 अप्रैल तक चलने वाले अभियान के तहत कार्यकर्त्ता और नेता ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार की उपलब्धियों और कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।

Punjab Kesari