चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर जश्न: मेरठ में भारत के लगे जयकारे, लोगों ने खुशी पर फोड़े जमकर फटाखे

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:30 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड पर शानदार जीत दर्ज कर सभी देशवासियों के चेहरों पर मुस्कुराहट खिला दी है। जहां न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करने पर सभी जगह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।
PunjabKesari
इसी क्रम में मेरठ में भी भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करने पर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि सभीलोगों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती है। जहां सभी लोग खुशी में हुए झूमते भारत ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए नज़र आए। सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ आतिशबाज़ी करते हुए भारत के जयकारे करती हुई नजर आई।
PunjabKesari
आलम ये रहा कि भारत की जीत की खुशी में लोग जमकर झूमते हुए एक दूसरे को रंग लगाते हुए भी नज़र आए। खास बात ये रही कि भारत की जीत पर सड़कों पर जश्न मनाने में न सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी जीत की खुशी में जश्न मनाती नज़र आईं। बता दें कि भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराते हुए न केवल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, बल्कि 12 सालों के सूखे को भी खत्म र दिया। रिंग ऑफ फायर के नाम से मशहूर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पठाखों की आवाजों से गूंजने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static