कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण में हुआ है घोटाला: साक्षी महाराज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 10:03 AM (IST)

एटा:अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कब्रिस्तान की चारदीवारी में हुए कथित घोटाले की जांच कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यपाल राम नाइक को पत्र लिखा है।

जांच में बड़े घोटाले का होगा पर्दाफाश
साक्षी महाराज ने यहां पत्रकारों से कहा कि केवल उन्नाव में ही 5000 कब्रिस्तान हैं और उनकी बाऊंड्रीवाल बनवाई गई है। एक-एक बाऊंड्रीवाल पर करीब एक लाख खर्च कर 10 लाख रुपए दिखाया गया है। जांच हुई तो कब्रिस्तान पर हुए खर्च में बड़े घोटाले का पर्दाफाश होगा। साक्षी महाराज ने दावा किया कि 11 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद गायत्री प्रजापति को जेल के भीतर डाल दिया जाएगा।

पत्र लिख कर प्रधानमंत्री और राज्यपाल से की जांच की मांग
राज्य में पिछले 5-10 सालों में कितने कब्रिस्तान बनें, उनका रिकार्ड निकाल कर देखा जाए कि आखिर ये भूमि किसकी थी और कब्रिस्तान कैसे बन गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर कब्रिस्तान मुद्दे को भाजपा की नई सरकार और मुख्यमंत्री के सामने उठाया जाएगा।