केंद्र का तोहफा: बुन्देलखण्ड और उससे सटे क्षेत्रों के विकास के लिए मिलेंगे 600 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 04:13 PM (IST)

लखनऊ: केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को बुन्देलखण्ड और उससे सटे जिलों के विकास के लिये 600 करोड़ रुपए के पैकेज देने का भरोसा दिया है।

सूबे के ग्राम्य विकास मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने गरुवार यह जानकारी दी। महेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्रीय ग्राम्य विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर ने बुन्देलखण्ड और उससे सटे जिलों के विकास और अधूरी योजनाओं को पूरा कराने के लिये 600 करोड़ रुपए की मदद दिलवाने का भरोसा दिया है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केन्द्र ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार अधिनियम (मनरेगा) के लिये एक हजार करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक हजार करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत 2400 किमी़ सड़क बनवाने में मदद के लिये आश्वस्त किया है।

महेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके साथ ही केन्द्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और दिमागी बुखार से प्रभावित जिलों में पानी की बेहतर व्यवस्था के लिये 142 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।