केंद्र और राज्य सरकार कर रही बहुत अच्छा कामः रामनाईक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:09 AM (IST)

मेरठः मेरठ के विश्व विद्यालय में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राम नाईक छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं एनसीसी कैडेट्स ने भी राज्यपाल के साथ फोटो खिंचवाई और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

जिसके बाद नाईक मीडिया से रूबरू हुए। सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि  केंद्र और राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही हैं। मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि जो सड़कें छोटी थी उनका दोहरीकरण कर दिया गया, जो सड़के दो लेन थी उनको चार लाइन कर दिया गया और जो चार लाइन के हाईवे थे उन हाईवे को सिक्स लाइन का कर दिया है। वाहनों और बढ़ती जनसंख्या को मद्देनजर रखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है और यह जरूरी भी था।

राम मंदिर मुद्दे पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि यह मामला माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष चल रहा है उस पर कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं है। ना ही मैं अपने व्यक्तिगत विचार रख सकता हूं। उन्होंने कहा कि मंदिर का मुद्दा जनता का है चुनाव के दौरान नेता और जनता उस पर अपने विचार रखते हैं यह कहते हुए राज्यपाल अपने आगे के प्रोग्रामों में चले गए।
 

Ruby