केन्द्र सरकार के निर्णय का लाभ प्रदेश के किसानों को भी प्राप्त होगा: योगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 01:09 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा खरीफ की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कृषक हितैषी केन्द्र सरकार के इस निर्णय का लाभ प्रदेश के किसानों को भी प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि को लाभकारी बनाने तथा किसानों की खुशहाली को बढ़ाने में केन्द्र सरकार का यह निर्णय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार एक कार्ययोजना बनाकर गम्भीरता से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है।

गत माह केन्द्र सरकार द्वारा गन्ना किसानों के हित में घोषित किए गए चीनी उद्योग पैकेज के साथ-साथ खरीफ फसल के समर्थन मूल्य में वृद्धि संबंधी के इस निर्णय का प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Anil Kapoor