महापंचायत में बोले RLD नेता- किसानों को दबाने के लिए ''फूट डालो और राज करो'' की नीति अपना रही सरकार

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 09:00 AM (IST)

मथुरा: राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को दबाने के लिए ‘‘फूट डालो और राज करो'' की नीति अपना रही है।

चौधरी ने यहां एक ‘महापंचायत' में कहा कि इस विरोध प्रदर्शन को पहले ‘‘खालिस्तानी आंदोलन'' कहा गया और इसे बाद में ‘‘जाट आंदोलन'' कहा गया, जबकि यह सभी किसानों की लड़ाई है। यह क्षेत्र में किसानों की इस प्रकार की 11वीं महापंचायत है। उन्होंने कहा कि वे फूट डालो एवं राज करो की नीति का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल ब्रिटेन ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को दबाने के लिए किया था।

Content Writer

Anil Kapoor