“पुलवामा आतंकी हमले पर श्वेतपत्र जारी करे केन्द्र सरकार”

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पुलवामा हमले और उसके बाद लगातार हो रहे आतंकी हमलों और उनमें हमारे जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया और पूरे मामले में श्वेतपत्र जारी करने की मांग की।    

भाकपा राज्य काउंसिल की बैठक के बाद राज्य सचिव डॉ गिरीश ने एक बयान में केन्द्र सरकार से मांग की कि वह पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम पर श्वेतपत्र जारी करे ताकि जनता के मन में व्याप्त शंकाओं का समाधान किया जा सके और उचित बहस चलाई जा सके। 

बयान में कहा गया कि भाकपा को अपने सुरक्षाबलों की बहादुरी पर गर्व है। जिस तरह से हमारी वायुसेना ने मध्यरात्रि को सीमा पार जाकर लक्ष्यों पर हमले बोले, वे प्रशंसनीय हैं।उन्होंने मोदी सरकार, भाजपा और मीडिया पर इस मामले में वोट बटोरने की राजनीति करने का और मरने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़ा चढ़ाकर बताने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सच्चाई जानना चाहती है। 

Ruby