मायावती ने महंगाई को लेकर उठाए सवाल, बोलीं- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर लगाम लगाए केंद्र सरकार

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 01:03 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने देश में लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई और कहा कि केन्द्र सरकार को इन्हें कम करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

बसपा नेता ने ट्वीट किया, ‘‘देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में डीजल और पेट्रोल के दाम कई बार बढ़ चुके हैं, जिनकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्ग पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इन्हें कम करने के लिए उचित कदम उठाये।''

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बृहस्पतिवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Content Writer

Mamta Yadav