UP के मथुरा समेत 11 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करेगी केंद्र सरकार, मॉल व फूड कॉर्नर समेत बनेंगी आकर्षक दुकानें

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 05:01 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, आगरा फोर्ट, मथुरा समेत 11 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। केन्द्र सरकार स्टेशनों के कायाकल्प से लेकर उसके अधीन आने वाली खाली जमीन को उपयेाग में लाने की बड़ी परियोजना पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत देश के 49 स्टेशनों का कलेवर बदलेगा। रेलवे बोर्ड के 14 जुलाई के आदेश के बाद इन स्टेशनों को रेल भूमि विकास प्राधिकरण को सौंपने की तैयारी है।

देश के 49 रेलवे स्टेशनों को आरएलडीए को सौंप रहा है। इनमें मुरादाबाद रेल मंडल के भी चार प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। आरएलडीए स्टेशन की खाली पड़ी भूमि का आरएलडीए व्यवसायिक इस्तेमाल करेगा। इसमें मॉल, शापिंग कांप्लैक्स से लेकर फूड कार्नर समेत आकर्षक दुकानें बनेंगी। इससे यात्रियों को सभी बनुयादी सुविधाएं कैंपस में ही मिल सकेगी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi