UP GIS-23 में टाटा समूह के चेयरमैन बोले- Air India SATS, Zurich Airport की भागीदारी में विकसित होगा ''Jewar Multimodal Cargo Hub''

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 03:49 PM (IST)

लखनऊ: टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया सिंगापुर एयरलाइंस (Air India Singapore Airlines), ज्यूरिख हवाई अड्डे ( Zurich Airport) के साथ भागीदारी में उत्तर प्रदेश के आगामी जेवर हवाई अड्डे पर एक एकीकृत मल्टीमॉडल कार्गो (Multimodal Cargo) हब स्थापित करेगी।

ये भी पढ़े...
UP GIS 2023 में CM योगी बोले- 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का मिला प्रस्ताव, लोगों को मिलेगा रोजगार
- UP GIS-23 में बोले PM मोदी- पहले बीमारू राज्य कहा जाने वाला UP अब सुशासन के लिए जाना जाता है



'एयर इंडिया की UP के हर हिस्से को दुनिया के महत्वपूर्ण स्थलों से भी जोड़ने की है योजना'
चंद्रशेखरन ने UP वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (GIS) में कहा कि एयर इंडिया की उत्तर प्रदेश के हर हिस्से को पूरे भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया के महत्वपूर्ण स्थलों से भी जोड़ने की योजना है। उन्होंने आगे कहा कि 'हम नए जेवर हवाईअड्डे में अपने सहयोगी ज्यूरिख हवाई अड्डे के साथ एयर इंडिया सैट्स के जरिए एक एकीकृत मल्टी मॉडल कार्गो के निर्माण को लेकर काफी उत्साहित हैं।' 

ये भी पढ़े...
- 'Cow Hug Day' को लेकर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मुद्दों से भटकाने के लिए ले रहे है ऐसे फैसले

उन्होंने कहा कि टाटा समूह की पहले से ही सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अलावा इस्पात, वाहन, खुदरा, वित्तीय और बिजली कंपनियों के जरिए UP में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। चंद्रशेखरन ने कहा, ''वर्तमान में टाटा समूह की 18 कंपनियां राज्य में मौजूद हैं और यहां पर लगभग 50,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।''

Content Editor

Harman Kaur