राहुल की PM को चुनौती- मुझसे बहस के बाद मोदी देश के सामने आंख नहीं मिला पाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 02:24 PM (IST)

अमेठीः नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पाया है कि चौकीदार ने चोरी की है। सुप्रीम कोर्ट ने माना की राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है।

इतना ही नहीं राहुल ने पीएम को खुली बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि मोदी आएं, और भ्रष्टाचार पर बहस कर लें। मैं मोदी जी से टीवी या किसी भी माध्यम पर बहस करने को तैयार हूं। उन्हें देश को बताना होगा कि उन्होंने अनिल अंबानी को राफेल डील में शामिल क्यों किया। मुझसे बहस के बाद पीएम मोदी देश के सामने आंख नहीं मिला पाएंगे। राफेल मामले में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी के जिला कलेक्टर ऑफिस में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बहन, बहनोई, भांजा व भांजी के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएल पुनिया, संजय सिंह, अमिता सिंह आदि मौजूद रहे।



 

Tamanna Bhardwaj