चंबल मैराथनः  जवान अतुल दुबे ने 43 किमी दौड़ पूरी कर दर्ज किया कीर्तिमान, दिखाया जंगल में मंगल जैसा नजारा

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 09:21 AM (IST)

इटावा:  उत्तर प्रदेश के इटावा में चंबल फाउंडेशन की ओर से आयोजित चंबल मैराथन ने बीहड़ों में जंगल में मंगल जैसा नजारा दिखा दिया । चंबल मैराथन का उत्साही और अनुशासित सैलाब चंबल नदी तट पर बडर् वाचिंग एंड क्रोकोडाइल रिसर्च सेंटर खेड़ा अजब सिंह से दौड़ते हुए लक्ष्मणपुरा, नगला भवानी, उदी, चकरनगर रोड से नगला अजीत, भटपुरा, रमी कवर, पूठन, गाती, के बाद रम्पुरा पहुंचा। पहले चरण की नौ किमी चंबल मैराथन का समापन ऊंट विलेज के नाम से प्रसिद्ध रम्पुरा में हुआ।

बता दें कि 22 किमी की हाफ मैराथन में विकास कुमार, रोहित यादव, दीपेंद्र कुमार, सचिन यादव ने अपना नाम दर्ज कराया। चंबल मैराथन में तीन प्रतिभागियों ने 42 किमी की दौड़ में हिस्सा लिया जिसमें अतुल कुमार दुबे, संजय कुमार और दीपक कुमार शामिल हैं। भारतीय सेना के जवान अतुल कुमार दुबे ने 3.22 पेस की रफ्तार से दो घण्टे 27 मिनट और 17 सेकेंड में 42.200 किमी दौड़ पूरी कर कीर्तिमान दर्ज किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static