चंद्रभानु पासवान को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ, मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत की थी दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 05:07 PM (IST)

लखनऊ: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक चंद्रभानु पासवान ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर अध्यक्ष सतीश महाना ने पासवान को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई।

इस बीच सत्‍ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर और नारेबाजी कर पासवान का स्वागत किया। पिछले वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीते अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से रिक्त हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर इस साल पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इसकी आठ फरवरी को मतगणना हुई जिसमें भाजपा के चंद्रभानु प्रसाद ने 60 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।

पासवान ने अवधेश प्रसाद के बेटे एवं सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को पराजित किया। अवधेश प्रसाद 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static