चंद्रशेखर ने बदला फैसला, PM मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़कर अब गठबंधन को देंगे सहयोग

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 09:40 AM (IST)

वाराणसीः भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले से यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी को हराना है तो दलित वोटों को एकजुट करके रखना होगा, जिसके चलते वह वाराणसी से चुनाव न लड़कर सपा-बसपा गठबंधन को सहयोग देंगे।

गौरतलब है कि बसपा संस्थापक कांशीराम की 85वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने दावा किया था कि वह प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा वाराणसी लोकसभा सीट से निर्वाचित नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा था कि मैं संविधान और दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती दूंगा। मैं सांसद या विधायक नहीं बनना चाहता। अगर ऐसा होता तो मैं सुरक्षित सीट चुनता।

Deepika Rajput