सहारनपुर हिंसा मामले में चंद्रशेखर की हुई पेशी, आज फिर होगी सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 10:50 AM (IST)

सहारनपुर: करीब 2 वर्ष पूर्व बड़गांव के शब्बीरपुर से महानगर तक फैली जातीय हिंसा के मामले में आरोपी बनाए गए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर सहित कइयों की मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई जिन्हें बुधवार की पुन: सुनवाई को तारीख दे दी गई। 9 मई 2017 को थाना बड़गांव के शब्बीरपुर में महाराणा प्रताप जयंती निकाले जाने के दौरान दलितों और ठाकुरों में टकराव हो गया था, जो बाद में जातीय हिंसा में बदल गया और इसकी आग शब्बीरपुर से फैलती हुई महानगर तक पहुंच गई थी।

बताया जाता है कि इसमें कई लोगों की जान गई थी और भारी आगजनी से करोड़ों का नुक्सान भी हुआ था। इसमें आरोपी बनाए गए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजीत नौटियाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन व कई अन्य को भी जेल जाना पड़ा था जो बाद में जमानत पर रिहा हुए। मंगलवार को इस मामले में इन सभी की अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 10 में पेशी थी। सुरक्षा के बीच ये सभी कोर्ट पहुंचे थे जिन्हें बुधवार की अगली तारीख दे दी गई।

Anil Kapoor