चंद्रशेखर ने योगी को बताया क्रूर शासक, कहा- मैं गोरखपुर की धरती को इनसे मुक्त कराऊंगा

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 04:58 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में महज गिनती के कुछ दिन बचे हुए है।वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ से उन्हीं को हराने के लिए ताल ठोक रहें आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद ने आज योगी को क्रूर शासक बताया है। दरअसल, चंद्र शेखर ने ट्विटर पर लिखा,' गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा। गुलामी की बेड़ियां काटकर नई बहुजन क्रांति का आगाज होगा। ये लड़ाई अब शासक बनाम जनता की है। आज ओर कल 2 दिन गोरखपुर में रहूंगा' वहीं, चंद्र शेखर ने इस चुनावी लड़ाई को शासक बनाम जनता की लड़ाई करार दिया है।

 

बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर की सीट से लगातार 5 बार सांसद रह चुके हैं। इतना नहीं वह यूपी में हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा भी है। अब दिलचस्प बात यह है कि चंद्रशेखर और आजाद समाज पार्टी का बेस वोट भी पश्चिमी यूपी में ज्यादा है। उसके बावजूद भी यूपी की गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ना एक बड़ी लड़ाई के रुप देखा जा रहा है। 

Content Writer

Imran