जिलों का नाम बदलने का दौर जोरों पर, अब संभल की बारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 04:15 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जिलों का नाम बदलने का दौर जोरों पर है। हाल ही में फैजाबाद और इलाहाबाद का नाम बदलने के बाद अब संभल का नाम बदलने की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री गुलाब देवी ने  संभल के नाम को बदलकर कल्कि नगर करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की।

दरअसल राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कल्कि महोत्सव शुरू होने से पहले ही नाम बदलने के लिए सिफारिश की है। हालांकि जब संबल जिले को नया बनाया गया था तो सूबे की मायावती सरकार ने 29 सितंबर-2011 को तो जिले का नाम भीम नगर रखा था। जिसके बाद सपा सरकार ने इसे बदलकर संभल कर दिया था। राज्यमंत्री का कहना है कि वेदों और पुराणों में वर्णित है कि भगवान श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार श्रीकल्कि के रूप में संभल क्षेत्र में ही होगा। 
 

Tamanna Bhardwaj