अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा, गांव में तनाव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 08:31 PM (IST)

बांदाः कोरोना संकट के बीच उत्पाती वर्ग अशांति लाने के लिए कुछ न कुछ कांड कर तनाव और बवाल को निमंत्रण दे ही देते हैं। यह वर्ग सक्रिय है तभी तो पुलिस से नजर बचाकर ये बड़े-बड़े कांड कर फरार हो जाते हैं। अराजक तत्वों ने उत्तर प्रदेश के बांदा में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का सर तोड़ दिया। जिससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है।

बता दें कि जिले के अतर्रा थाना के गांव पचोखर में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया गया था। जहां पर समय-समय पर उनके समर्थक कार्यक्रम आयोजित करते रहते थे। इसी बीच अराजक तत्वों ने रात की अंधेरे में अंबेडकर की प्रतिमा का सर तोड़ा दिया। वहीं जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर दल बल के साथ गांव पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static