रेप पीड़िता आत्मदाह केस: BSP सांसद अतुल राय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 3 जनवरी को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 11:31 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के घोसी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता और उसके साथी के आत्मदाह के मामले में हजरतगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद सीजेएम कोर्ट ने बसपा सांसद को तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। फिलहाल सांसद अतुल राय इस वक्त प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं।

गौरतलब है कि 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर फेसबुक पर लाइव करते हुए रेप पीड़िता ने अपने साथी और इस मामले के गवाह समेत आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। इस मामले की एसआईटी ने जांच की थी और एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर 27 अगस्त को हजरतगंज थाने में एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एफआईआर के मुताबिक एसआईटी की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप पीड़िता ने वाराणसी के लंका थाने में रेप की एफआईआर दर्ज कराई थी। उस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट लगा दी थी और फ़िलहाल मामला वाराणसी की कोर्ट में चल रहा है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj