कम तेल देने का आरोप लगाकर रालोद कार्यकर्ता ने कर्मचारी को पीटा, वारदात CCTV में कैद

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 03:23 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के करनाल हाइवे पर रालोद कार्यकर्ताओं की गुडंई का मामला सामने आया है। जहां रालोद कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंर कम तेल देने का आरोप लगाते हुए कर्मचारी की पिटाई कर डाली। घटना के बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा व उसके समर्थक हरेंद्र के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार कैराना लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए जाते समय रालोद प्रदेश प्रवक्ता रोहटा ने अपनी फॉर्चूनर कार पेट्रोल पंप पर रोकी। गाड़ी में तेल डलवाने के बाद रालोद नेता ने पंप के कर्मचारी पर कम तेल देने का आरोप लगाया और फिर रालोद नेता के समर्थको ने चेंबर में जाकर कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पूरी घटना चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Anil Kapoor