गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री का बड़ा ऐलान, कासगंज हिंसा के शिकार हुए चंदन के नाम पर बनेगा चौक

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 12:58 PM (IST)

आगराः गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित हुई परेड कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन के नाम पर चौक बनेगा।

26 जनवरी के कार्यक्रम में अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन के परिवार को सम्मानित किया गया। चंदन के पिता सुशील गुप्ता को जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने स्मृति चिह्न दिया और चंदन की शहादत पर श्रद्धांजलि व्यक्त की। जिलाधिकारी आरपी सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी ने चंदन के परिवार की मांग को देखते हुए चंदन चौक की स्थापना के बारे में घोषणा की। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि चंदन चौक के संबंध में एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति तय करेगी कि चंदन चौक कहां बनाया जाए। पिता सुशील गुप्ता एवं भाई विवेक गुप्ता ने प्रभारी मंत्री और प्रशासन की घोषणा पर संतोष जताया है।
 

Ruby