कोरोना से जंग हारे किसानों के मसीहा चौधरी अजित सिंह, मेदांता में थे भर्ती

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:46 AM (IST)

बागपतः खतरनाक कोरोना वायरस का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की चपेट में आकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों को बेवक्त मौत मिल रही है। इसी क्रम में आरएलडी मुखिया व किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन हो गया। 86 वर्ष के नेता गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। वहीं खबर आते ही आरएलडी कार्यकर्ताओ व देश भर में शोक की लहर फैल गई।

बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख चौधरी अजित सिंह की 22 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं मंगलवार रात तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।  ऐसा बताया गया है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static