चौरी चौरा महोत्सवः बच्चों की प्रभात फेरी और वन्देमातरम ने लगाया चार चांद

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 05:38 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश गोरखपुर के चौरी चौरा महोत्सव को लेकर जिलाविद्यालय निरीक्षक और बीडीओ सरदारनगर की अगुवाई में एक प्रभात फेरी गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज परिसर से निकाली गयी जो पूरे मुंडेरा बाजार नगर से होते हुए शहीद स्मारक पहुंची।

इस प्रभात फेरी में एन.सी.सी., एनएसएस, सेंटर एकेडमी चौरी चौरा, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी भाऊपुर, लेडी प्रसन्न कौर इंटर कालेज बसडीला, गंगा प्रसाद और महादेव इंटर कालेज चौरी चौरा सहित कई अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चे चौरी चौरा के वीर सपूत अमर रहें, 4 फरवरी जिंदाबाद और स्वतंत्रता सेनानियों के नारों से पूरे माहौल को राष्ट्रभक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गान हुआ। जिसमे मुख्यमंत्री सहित उपस्थित जनसमूह ने एक साथ वन्देमातरम से पूरे परिसर को आलोकित कर दिया। यह वन्देमातरम कल से ही हर जगह गाया जा रहा है जो विश्वरिकार्ड कायम किया है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi