27 जनवरी से चलेगी छपरा कचहरी-गोमतीनगर ट्रेन, आसान होगा सफर

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 02:52 PM (IST)

कुशीनगर:  उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के लोगों के लिए भी अब राजधानी लखनऊ आना-जाना आसान हो जाएगा। कप्तानगंज-थावे रूट पर पहले सप्ताह में तीन दिन चलने वाली छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 27 जनवरी से बदले हुए नाम व नंबर से (छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी) चलने लगेगी। यह स्पेशल ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने समय सारिणी घोषित कर दी है।      

 बता दें कि क्षेत्र के लोगों ने पूर्वोत्तर रेलवे से लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन की स्थान पर प्रतिदिन चलाने की मांग की थी। रेलवे बोर्ड ने बीते सात जनवरी को इस ट्रेन के नियमित संचालन की मंजूरी दे दी। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने अब इस ट्रेन का नंबर और नाम बदलते हुए समय सारिणी घोषित कर दी है। पहले छपरा कचहरी से चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 15114 था, जिसे बदल कर 05114 कर दिया गया है। जबकि लखनऊ से चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 15113 से बदल कर 05113 कर दिया गया है।       

आगे बता दें कि पहले यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से छपरा कचहरी के लिए चलती थी। लेकिन अब यह गोमतीनगर-छपरा कचहरी के बीच चलेगी। घोषित समय सारिणी के अनुसार 05114 स्पेशल ट्रेन छपरा कचहरी से रोजाना 19.20 बजे से चलकर कुशीनगर जिले के तमकुहीरोड में 22.35 बजे, दुदही में 22.51 बजे, पडरौना में 23.11 बजे, रामकोला में 23.31 बजे और कप्तानगंज में 00.05 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 05113 स्पेशल ट्रेन गोमतीनगर से रोजाना रात में 8.40 बजे से चलकर कप्तानगंज में सुबह में 3.30 बजे, पडरौना में 4.08 बजे, दुदही में 4.28 बजे और तमकुहीरोड में 4.43 बजे पहुंचेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static