Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मालिकाना हक विवाद मामला, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस करेंगे सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 08:59 AM (IST)

Gyanvapi Case: साल 2021 से लंबित ज्ञानवापी परिसर के भूमि स्वामित्व विवाद मामले की सुनवाई 28 अगस्त को अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ करेगी। इसमें ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर के भूमि विवाद के स्वामित्व वाद की पोषणीयता ज्ञानवापी के एएसआइ सर्वे की वैधानिकता जैसे कई मामले शामिल हैं। शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की जारी हुई वाद सूची के अनुसार सोमवार को इस मामले में फैसला नहीं आएगा।

इससे पहले मामले की न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की अदालत में चल रही थी सुनवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की अदालत में चल रही थी। 25 जुलाई को सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की अदालत ने निर्णय सुरक्षित करते हुए 28 अगस्त को फैसला सुनाने की तिथि नियत की थी। उल्लेखनीय है कि वर्षों से लंबित चल रहे इस मामले के साथ ज्ञानवापी और काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े कई वादों की सुनवाई एकसाथ चल रही है।

Content Editor

Anil Kapoor