गोरखपुर में योगी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र की सेवाओं का किया लोकार्पण

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 09:35 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में  दिव्यांगजन सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र की सेवाओं का लोकार्पण किया।

वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में निर्मित होने वाले आरएमआरसी और सीआरसी भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज के आई बैंक का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने 'हेमू विक्रमादित्य' नामक पुस्तक का विमोचन किया। 

कार्यक्रम के पश्चात सीएम ने कहा मेडिकल कॉलेज में बनने वाला आरएमआरसी व सीआरसी भवन पूर्वांचल के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा की इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत ही बड़ा सहयोग है। 

बता दें कि, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, थावर चंद्र गहलोत और राज्य मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे। 
 

Deepika Rajput