मुख्यमंत्री का बड़ा हमला- अगर बबुआ और अब्बाजान की सरकार होती तो राम सेवकों पर फिर चलवा देते गोली

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 03:03 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे।  उन्होंने मथुरा जनपद में ₹201.16 करोड़ की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बबुआ की तो बात ही नही करना है अगर बबुआ और अब्बाजान की सरकार होती तो राम सेवकों पर गोली चलवा देते।

उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के प्रयासों को कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगता है, जो लोग माफियाओं, दंगाइयों के सरपरस्त बने रहे वो लोग इसे देख नहीं सकते हैं। कोरोना के समय न कांग्रेस थी, न सपा थी, ये लोग आइसोलेशन में थे, अब चुनाव की आहट पर ये लोग फिर बाहर निकले हैं। जब आएंगे तो इनसे कहना कि अभी कुछ साल और रह लो आइसोलेशन में, अभी कोई जरूरत नहीं है।

योगी ने कहा कि मैं यहीं मथुरा आया था तो हमने कहा था ,कि हमको मौका मिला तो ठीक कर देंगे इन दंगाइयों को। क्या ये समाजवादी कांग्रेस होते तो क्या राम मंदिर बन पाता?? आज हमने आस्था का सम्मान किया है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj