हनुमान जयंती पर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दी बधाई, कहा- सभी के जीवन में सुख, समृद्धि का वास हो

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 11:40 AM (IST)

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में आज धूमधाम से श्री हनुमान जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा है। हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को हुआ था। हनुमान जयंती का पर्व इस साल बड़े ही दुर्लभ संयोग के साथ आया है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने भी सभी भक्‍तों को श्री हनुमान जन्‍मोत्‍सव की शुभकामनाएं दींं।

मुख्‍यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा क‍ि, 'श्री हनुमान जयंती' की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। परम रामभक्त, संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो। ॐ हनुमते नमः...।'

ज्योतिषियों का कहना है कि हनुमान जयंती इस वर्ष 16 अप्रैल, दिन शनिवार को पड़ रही है जो कि बजरंगबली का प्रिय दिन है। साथी ही, इस दिन शनि मकर राशि में विराजमान रहेंगे। ये दुर्लभ संयोग 31 साल बाद बन रहा है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj