5 दिवसीय गंगा यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 26 जिलों से गुजरेगा काफिला

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 04:17 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी से 5 दिवसीय गंगा यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा की शुरुआत सीएम योगी बिजनौर से करेंगे। यह यात्रा गंगा किनारे के 26 जिलों से गुजरेगी। 1025 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का समापन कानपुर में होगा। इस यात्रा का समापन पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में होगा।

इस बारे में सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पहले यह यात्रा जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाली थी, लेकिन अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने के बाद 27 जनवरी को जिला बिजनौर से यात्रा शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री हस्तिनापुर में अपना पहला रात्रि विश्राम करेंगे और मखदूमपुर में गंगा की आरती करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक और अधिकारी भी शामिल होंगे।

बिजनौर के सबलगढ़ से इस यात्रा की शुरुआत होगी। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर में भी होंगे। शाम में वे हस्तिनापुर आएंगे और मखदूमपुर में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। इसकी तैयारियां काफी पहले से शुरू कर दी गई हैं।




 

Tamanna Bhardwaj