कैबिनेट बैठक के बाद बोले योगी- गरीब के हक पर पड़ने वाली डकैती को यूपी सरकार ने रोका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:11 PM (IST)

लखनऊः कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आयुष्मान योजना का पहला लाभ गोरखपुर के लोगों को मिला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब के हक पर पड़ने वाली डकैती को रोका है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज अंतिम पायदान के व्यक्ति की भी आवाज सुनी जाती है। आज 100 का 100 रुपये गरीब के खाते में जाता है। गरीबों के घर में बिजली पंहुचाई गई हैं। प्रदेश में किसानों को उपज का उचित मूल्य मिल रहा है। किसानों के ऋणमाफी को यूपी सरकार ने लागू किया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को रसोई गैस दिया गया। बंद चीनी मिलों को हमारी सरकार ने चालू करवाया। सर्वाधिक चीनी उत्पाद उत्तर प्रदेश में हुआ है। 

उन्होंने कहा कि जनधन खाते से गरीबों को लाभांवित किया जा रहा है। 9 चीनी मिलों ने 50 फीसदी से कम का भुगतान किया। वहीं 60 चीनी मिलों का भुगतान 70 फीसदी से ऊपर रहा। चीनी मिलों में भारी समस्या आई हैं। जिसके चलते चीनी मिलों के लिए सॉफ्ट लॉन की व्यवस्था होगी। ज्यादातर चीनी मिलें 30 नंबर तक भुगतान करेंगी। 

Deepika Rajput