मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट बैठक में यह अहम प्रस्ताव हुए पास

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 09:52 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से गोरखपुर जाना है, जिसके चलते कैबिनेट बैठक शाम की जगह पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे लोकभवन में बुलाई गई। बैठक में ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा फूड पार्क को हरी झंडी देते हुए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दे दी गई।

ये अहम प्रस्ताव हुए पास:
-
मुरादाबाद में PWD के टाइप 4 के दो जीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव मंजूर हुआ 
-मुरादाबाद में 2 विभागीय आवास गिराने की अनुमति दी गई 8 लाख की राशि आवंटित की गई
-विश्व बैंक से ऋण प्रस्तावित यूपी कोर रोड नेटवर्क डेवलेपमेंट परियोजना के अंतर्गत हमीरपुर राठ मार्ग को मंजूरी मिली
-बजट मैनुअल के प्रस्तर 94 के अंतर्गत जारी वित्तीय स्वीकृतियों पर टीपपडी का प्रस्ताव हुआ पास
-पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज झांसी के निर्माण की परियोजना की लागत का प्रस्ताव पास
-166 भूमि एवं भवनों को क्रय किया जा रहा है, इसके लिए पहले चरण में 150 करोड़ रुपए की लागत से कॉरिडोर बनाया जाएगा
-यूपी काशी विश्वनाथ स्पेशल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड का होगा गठन
-बजट मैनुअल के प्रस्तर 94 के अंतर्गत जारी वित्तीय स्वीकृतियों पर टीपपडी का प्रस्ताव हुआ पास
-बाढ़ सागर नहर परियोजना में व्यय समिति की बैठक के बाद पुनरीक्षित लागत को मंजूरी का प्रस्ताव पास हुआ
-उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) अब यूपीसीड़ा के नाम से बनेगा
-बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा फ़ूड पार्क के लिए पतंजलि मेगा फूड पार्क कंपनी का नाम एड किए जाने का प्रस्ताव पास

Deepika Rajput